केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश के गुमशुदगी को लेकर नारेबाजी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:49 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश के होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से लापता होने संबंधी कनक मंडी चौक के समीप धरना लगा  नारेबाजी करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अधीन आधे दर्जन से भी अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने जा रही है। इस बात की पुष्टि करते हुए थाना सिटी में तैनात एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया व बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।

इस तरह के भ्रामक दुष्प्रचार पुलिस नहीं करेगी बर्दाश्त: एस.एस.पी
जब इस संबंधी एस.एस.पी.गौरव गर्ग से पूछा तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे समय में सभी राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों व नेताओं का दायित्व बनता है कि वह दलगत राजनीति से उपर उठकर समाज की बेहतरी के लिए काम करे ना कि इस तरह समाज में गलत प्रचार कर भ्रम की स्थिति पैदा करे। पुलिस इस तरह के भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी पुलिस को हिदायतें जारी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News