नशा तस्करों पर पुलिस Action, हेरोइन सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:09 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने और थाना ममदोट की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 180 ग्राम हेरोइन, छोटे कंप्यूटर कंडे और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि जब सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए टीबी अस्पताल के पीछे पार्क के पास पहुंची तो वहां पर पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा गए और पीछे की ओर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सिकंदर उर्फ प्रधान पुत्र जग्गा बताया जिससे तलाशी लेने पर 120 ग्राम हेरोइन, एक छोटा कंप्यूटर कंडा और फोन बरामद हुआ।

एसपी ने बताया कि दूसरी और जब एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में थाना ममदोट की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए दाना मंडी के गेट नंबर 1 के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि जसपाल सिंह उर्फ काला वासी गांव कड़मां हेरोइन बेचने का धंधा करता है जो इस समय बस अड्डा गांव तरावाली पर हेरोइन कहीं लेकर जाने के लिए खड़ा हुआ है, तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत बताई गई जगह पर छापामारी करते हुए नामजद व्यक्ति को काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर और थाना ममदोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News