जेल में हुई गैंगवार पर Police Action, इतने हवालातियों व कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 04:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कपूरथला की माडर्न जेल में हुई गैंगवार को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गैंगवार पुरानी रंजिश के चलते हुई है, जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने 7 कैदियों व 16 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर, हमले में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली है। 

पुलिस ने इस गैंगवार में घायल हुए 3 हवालातियों के बयान दर्ज किए और सी.सी.टी.वी. फूटेज की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जेल की बैरक नंबर 6-7-8 में बंद हवालाती व इनके साथियों ने मिलकर चक्की नंबर 17 के हवालाती सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर (28) निवासी धीरपुर थाना करतारपुर पर हमला कर दिया। इस दौरान हवालातियों ने लोहे की रॉड से हमला किया। हमले दौरान घायल हुए 4 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से सिमरनजीत सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई। 

आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी कपूरथला, हवालाती विजय कुमार वासी बाकू नंगल-जालंधर, कैदी अनु कुमार उर्फ अनु व अरुण कुमार निवासी अंगद देव कालोनी लु​धियाना, कैदी रणजीत सिंह उर्फ राजा निवासी चुखेड़ा जालंधर देहाती, हवालाती साजन निवासी लम्मा पिंड जालंधर, हवालाती कमलप्रीत सिंह उर्फ कमल निवासी डरोली कलां जालंधर, कैदी तरसेम सिंह उर्फ जोधा निवासी ​मिर्जापुर ढिलवां कपूरथला, कैदी पलविंदर ​सिंह उर्फ पिंदी निवासी हरसा छीना अमृतसर देहाती, कैदी कमलजीत सिंह उर्फ कंवर सैम निवासी हो​शियारपुर, हवालाती राहुल कुमार उर्फ राहुल निवासी मिट्ठू बसती जालंधर, हवालाती सुरिंदर सिंह उर्फ सिंदू निवासी जलोके तरनतारन, हवालाती विकास कल्याण उर्फ नन्नू निवासी संत नगर जालंधर,  हवालाती गुरजीत सिंह उर्फ मनी निवासी नूरपुर नकोदर, हवालाती मनीष प्रकाश उर्फ भजन प्रकाश निवासी मॉडल टाउन हो​शियारपुर, बंदी संजीव कुमार उर्फ नन्नू निवासी म​ल्लियां करतारपुर हवालाती सूरज सिंह निवासी मोहल्ला पीरदाद बस्ती जालंधर, हवालाती गुरजीत सिंह निवासी मियानी बहादुर सुल्तानपुर लोधी, हवालाती तरसेम सिंह उर्फ सेठी निवासी मिखोवाल बेगोवाल, हवालाती दविंदरपाल सिंह उर्फ बुग्गा निवासी भीखा नंगल करतारपुर, हवालाती सुखवीर सिंह निवासी रंधावा बरोटा हो​शियारपुर, हवालाती अमन निवासी हो​शियारपुर तथा हवालाती संदीप उर्फ साबी निवासी धीरपुर करतारपुर के रूप में हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News