पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही, सतलुज दरिया में बहा दी सवा लाख लीटर शराब

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 05:48 PM (IST)

फिरोजपुर(मनदीप): कर्फ़्यू और लॉकडाउन दौरान साफ हो चुके सतलुज दरिया को पुलिस और आबकारी विभाग की तरफ से दूषित करने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक फ़िरोज़पुर पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी दौरान भारत -पाकिस्तान सरहद के साथ लगते सतलुज दरिया में से सवा लाख लीटर देसी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने शराब को सतलुज दरिया में ही नष्ट कर दिया। पुलिस और आबकारी विभाग को यह नहीं पता कि इस तरह उन्होंने दरिया के दूषित कर दिया है। यदि समाज और वातावरण के रखवाले ही इस तरह करेंगे तो फैक्टरियां के गंदे पानी को दरिया में पड़ने से कैसे रोका जायेगा। इस बारे में बातचीत करते ऐस्स.पी. अजय राज फ़िरोज़पुर ने बताया कि उन्होंने छापेमारी दौरान सवा लाख लीटर कच्ची शराब बरामद की थी, जिसको उन्होंने आबकारी विभाग के साथ मिल कर सतलुज दरिया में नष्ट करके मामलो की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News