फूड सप्लाई इंस्पैक्टर रिश्वत लेता काबू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 08:31 AM (IST)

मानसा(मित्तल): सहायक खुराक व सप्लाइज दफ्तर भीखी में तैनात एक फूड सप्लाई इंस्पैक्टर को विजीलैंस विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजीलैंस इंस्पैक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि भीखी सहायक खुराक व सप्लाइज दफ्तर में तैनात फूड सप्लाई इंस्पैक्टर मुनीश कुमार भीखी की डिपो होल्डर परमजीत कौर के ससुर जत्थेदार भरपूर सिंह से बिल पास करने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता था, जिसका सौदा 4 हजार रुपए में तय हो गया। 

पीड़ित भरपूर सिंह ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग के पास की। तय सौदे अनुसार जब सोमवार दोपहर वह भीखी के बस स्टैंड नजदीक स्थित सम्बन्धित विभाग के दफ्तर में इंस्पैक्टर मनीष कुमार को पैसे देने गया तो विजीलैंस विभाग की टीम ने इंस्पैक्टर मनीष कुमार को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकत्र्ता भरपूर सिंह ने बताया कि उक्त इंस्पैक्टर उनसे लगातार पैसों की मांग करता आ रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News