पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्य किए गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 12:25 PM (IST)

तरनतारन : बीते दिनों 2 घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपए के सोने के गहने, कीमती घड़ियां व 9 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। थाना चोहला साहिब की पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है। 

डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब रविशेर सिंह ने बताया कि बीती 2 जुलाई को चोर गांव रानीवलाह के निवासी निर्वैल सिंह पुत्र बलकार सिंह के घर से सोने के गहने, मोबाइल व अन्य समान चोरी कर फरार हो गए थे। उसी दिन जगतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी रानीवलाह के घर से भी मोबाइल व कीमती समान चोरी हुआ था। दोनों पीड़ितों के बयानों पर केस दर्ज कर लिया गया था। थाना चोहला साहिब के एस.आई. कुमार की टीम ने सूचना पर राजन पुत्र बलविंदर सिंह, धरमिंदर सिंह उर्फ टोनी पुत्र संतोख सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ गुरजंट पुत्र सज्जन सिंह निवासी रानीवलाह को काबू किया।

पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा गांव रानीवलाह में चोरी की 2 घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इनसे कीमती गहने, 9 मोबाइल, हेयर ड्रायर वाली 4 मशीनें, पर्स, 5 घड़ियां बरामद की गईं। इस मौके थाना चोहला साहिब प्रभारी राज कुमार, एस.आई. नरेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News