पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से लाकर करता था सप्लाई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 06:02 PM (IST)
लुधियाना : एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस ने अफीम व भुक्की के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डेहलों की हरगोबिंद कॉलोनी का रहने वाला बलराम कुमार है। उसके खिलाफ थाना डेहलों में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि एसआई मोहन सिंह पुलिस पार्टी के साथ डेहलों इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी नशीले पदार्थ की तस्करी करता है और भारी मात्रा में अफीम व भुक्की की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 800 ग्राम अफीम, 12 किलो भुक्की, वारदात में इस्तेमाल कार, 4 लाख रुपए की ड्रग मनी और अन्य सामान बरामद हुआ है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुद नशे का आदी है, जिसके बाद वह खुद ही नशे की तस्करी करने लगा। वह राजस्थान से अफीम और मध्य प्रदेश से भुक्की लाकर महानगरों में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों का पिछला रिकार्ड खंगाल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here