पुलिस ने फर्जी CIA कर्मी को किया गिरफ्तार, ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 10:02 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना पुलिस ने एक फर्जी सीआईए (CIA) पुलिस कर्मी को काबू करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, फर्जी सीआईए खुद को पुलिस कर्मी बता कर लोगों से तलाशी के बहाने उन्हें लूट लेता था। यही नहीं उसने चाकू की नोंक पर ऑटो चालक से 2 डेबिट कार्ड, 6 हजार रुपए नकदी व अन्य दस्तावेज लूटे हैं। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने उक्त फर्जी सीआईए बदमाश को काबू किया है। आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी जवाहर नगर कैंप, लेबर कॉलोनी के रूप में हुई है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से ऑटो चालक का पैन व आधार कार्ड बरामद किया है। गौरतलब है कि आरोपी ने 20 अगस्त को ऑटो चालक से लूटपाट की थी।

गौरतलब है कि पीड़ित ऑटो चालक शिव कुमार पंडित गिल चौक की तरफ से बस स्टैंड पर यात्री को छोड़ने आ रहा था। जब वह अमर शहीद सुखदेव थापर अंतरराज्यीय बस अड्डे के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो सड़क के गलत साइड से आ रहे बाइक सवार एक व्यक्ति ने उसका रास्ता रोक लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उसे तलाशी के बहाने रोका और उससे 6 हजार रुपए नकदी, 2 डेबिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गया। जब ऑटो चालक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने तेजधार हथियार दिखाकर उसे और यात्रियों को धमकियां देने लगा। जांच दौरान इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरोपी पहले ही जेल में बंद था और कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। जमानत के बाद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News