महंगे शौक ने बना दिया लूटेरा, पहली वारदात के बाद ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 11:04 AM (IST)

जालंधर (शौरी): थाना नंबर-5 की पुलिस ने 2 ऐसे युवकों को काबू किया है, जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लुटेरे बन गए। युवकों ने पहली वारदात की थी कि पकड़े गए। थाना नंबर 5 के एसएचओ दविन्दर कुमार ने बताया कि 26 अक्तूबर को देर शाम बस्ती दानिशमंदा निवासी सुखविन्दर कौर बेटी रवेल सिंह काम खत्म करके जैसे ही घर नजदीक पहुंची तो मोटरसाईकल सवार 2 लुटेरे उसका पर्स झपट कर फरार हो गए। पर्स में एक हज़ार कैश, एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और जरूरी कागजात थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की और सूचना के आधार पर गुरविन्दर उर्फ गौरव पुत्र सुरजीत सिंह और परमजीत उर्फ राहुल पुत्र तारा सिंह दोनों निवासी गली नंबर 4 नजदीक बस्ती बावाशेख को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद कपूरथला जेल भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस जांच में पता लगा है कि दोनों ने पहली ही वारदात की थी और दूसरी वारदात करने से पहले ही पुलिस ने काबू कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News