किरयाने की दुकान में पुलिस ने रेड कर दुकानदार को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:41 AM (IST)

जालंधर(वरुण): सी.आई.ए. स्टाफ-1 की टीम ने चिंतपूर्णी मंदिर नजदीक गुरु अर्जुन नगर में स्थित एक करियाने की दुकान में छापामारी करके दुकान में से 48 ड्रैगन डोर के गट्टू बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 188 के अधीन केस दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari, Police arrested shopkeeper after raid

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह सैनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चिंतपूर्णी मंदिर नजदीक गुरु अर्जुन नगर में एक करियाने की दुकान में रेड की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि दुकान के अंदर दुकान मालिक द्वारा ड्रैगन डोर बेची जा रही है। पुलिस को तलाशी दौरान दुकान में से 48 ड्रैगन डोर के गट्टू मिले। दुकान मालिक की पहचान कुलभूषण पुत्र दर्शन लाल निवासी गुरु अर्जुन नगर, बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है। आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कुलभूषण काफी समय से अपनी दुकान में ड्रैगन डोर बेचने का काम कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News