पुलिस ने नशीली गोलियों व Drug Money सहित तस्कर किया गिरफ्तार, जांच जारी

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:12 PM (IST)

जीरा : पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना जीरा सदर की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव बहक वलैत शाह से 1 व्यक्ति को शक के अधार पर गिरफ्तार करके उसके कब्जे से नशीली गोलियां एवं ड्रग मन्नी बरामद की है। उक्त मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए थाना सदर जीरा के एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि उन्होंने बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान गांव बहक वलैत शाह को जा रही थी तो सामने से बिक्कर सिंह उर्फ काला पुत्र करतार सिंह वासी बस्ती गामे वाली हाल वासी बहक गुजरां को सामने से आते हुए देखा, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया तो पुलिस ने उसे शक के अधार पर गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने बिक्कर सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से 150 नशीली गोलियां और 1 लाख 85800 रुपए की ड्रग मन्नी बरामद की है। मामलें की जांच कर रहे शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में बिक्कर पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News