पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगने को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 12:22 PM (IST)

फिल्लौर : पंजाब केसरी में ‘शहर में उतरी हथियारों की बड़ी खेप’ समाचार छपने के बाद सतर्क हुई स्थानीय पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के प्रमुख तस्कर को एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके साथी फरार हैं। गत 6 अप्रैल को पंजाब केसरी ने सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा किया था कि शहर में हथियारों की बड़ी खेप पहुंच चुकी है और गिरोह के लोग दूसरे प्रदेश से 3 से 4 पिस्टल खरीद कर लाए हैं। झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकानों में रहकर हथियारों की सप्लाई करने वाले ये लोग अपना दबदबा कायम करने के लिए रात्रि को मामूली तकरार के बाद सरेआम गोलियां चलाकर इलाके में दहशत का माहौल कायम कर रहे हैं। उक्त समाचार छपने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और उनके हाथ कामयाबी भी लगी।

डी.एस.पी. सब डिवीजन फिल्लौर जगदीश राज ने अपने कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर बताया कि थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरजिंदर सिंह व एस.आई. परमजीत सिंह के हाथ बड़ी सफलता लगी जब उन्होंने दूसरे प्रदेश से हथियार खरीद कर गुंडा अनसरों को सप्लाई करने वाले गिरोह के प्रमुख राजू पुत्र बिट्टू वासी गांव जगतपुरा पंजढेरा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल 7.65 व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

डी.एस.पी. ने बताया कि गिरोह के सरगना राजू को रिमांड पर लेकर इससे आगे और पूछताछ कर इस बात का पता किया जाएगा कि इस गिरोह में और कितने लड़के शामिल हैं और वे कितने हथियार दूसरे प्रदेश से खरीद कर लाए थे। उनके पकड़े जाने के बाद और भी रिवाल्वर पिस्टल पुलिस को मिल सकते हैं। डी.एस.पी. ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह का सरगना राजू पिछले लंबे समय से हथियारों की तस्करी करने का कारोबार कर रहा है और इसने पहले भी इसी तरह अपना दबदबा कायम करने के लिए शहर के प्रमुख अंबेडकर चौक में दिन-दिहाड़े अपने विरोधी गुट पर गोलियां चला कर दहशत फैलाई थी जिसकी पुलिस को पहले से ही तलाश थी। इससे पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे होंगे कि यह गिरोह आगे किन गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहे थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News