पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश, नकदी सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 03:52 PM (IST)
जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में चोरी की मोटरसाइकिलों को रीसाइक्लिंग और चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक गिरोह सक्रिय है, जो मोटरसाइकिल चोरी करने और बेचने के कारोबार में शामिल है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र बलवीर दास निवासी मोहल्ला नं. 505 बी, तिलक नगर जालंधऱ जोकि लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहा था। स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपी को एफआईआर नंबर 96 दिनांक 21.08.2024, 303(2) बीएनएस, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 5, जालंधर के तहत घास मंडी चौक, जालंधर से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित कुमार ने स्वीकार किया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलें शहर में बेचता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह यह बाइक स्क्रैप डीलर सुमित उर्फ शम्मी पुत्र रमेश कुमार निवासी न्यू दशमेश नगर, जालंधर को भेजता था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्क्रैप कारोबारी सुमित उर्फ शम्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान स्क्रैप डीलर ने स्वीकार किया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को, जिन्हें वह रोहित कुमार से खरीदता था, छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अन्य स्क्रैप डीलरों को बेच देता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुमित उर्फ शम्मी के घर से चोरी की मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्ट्स बेचकर कमाए गए 70,000 रुपये बरामद किए। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here