पुलिस ने फिरौती रैक्ट का किया पर्दाफाश, Gangster लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के फिरौती रैकट के 3 सदस्यों का पर्दाफाश किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी निवासी जीरकपुर, मोहित भारद्वाज निवासी चंडीगढ़ और अर्जुन ठाकुर के रूप में हुई है। इस मामले पूरी जांच व खुफिया जानकारी जुटाने के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने तुरन्त कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके बाद 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने आरोपी रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी के पास से 14.78 लाख रुपए की नकदी और मोबाइल फोन व अन्य ठोस सबूत भी बरामद किए हैं। आरोपी लोगों को ठगने के लिए ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। डी.जी.पी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म 'डायमंड एक्सचेंज' का उपयोग करके छोटी-छोटी रकम का सट्टा लगाकर लोगों को ठग रहे थे।
जब पीड़ित सट्टे में हारने लगाता तो आरोपी लाखों रुपए उधार देते थे, इसके बाद आरोपी उस रकम पर भारी ब्याज वसूलते थे। यहा करोड़ों का कारोबार है। इतना ही नहीं जब पीड़ित व्यक्ति पैसे वापस नहीं कर पाते थे तो ये आरोपी जेल और विदेश में अपने गैंगस्टर साथियों के माध्यम से उन्हें धमकी भरे फोन कॉल करते थे।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस टीमों ने भुगतान के विभिन्न तरीकों और बैंक खातों की जांच की है, जिनके जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए थे। आरोपियों की गतिविधियों से जुड़े बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल की गई वेबसाइट के मालिक और उसके संचालन के स्थान की पहचान के लिए जांच जारी है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी एस.ए.एस. नगर के सेक्टर 69 में किराए के फ्लैट से गैंग चला रहा था। आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इशारे पर मोहाली और चंडीगढ़ में नाइट क्लबों और बार मालिकों और व्यवसायियों से फिरौती की गतिविधियों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here