पुलिस ने इंटरस्टेट मेडिकल नशा सप्लाई का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 05:21 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश) : एस.एस.पी. फतेहगढ़ साहिब डा. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर एस.पी. (आई) राकेश यादव की हिदायतों पर डी.एस.पी. (आई) रमनदीप सिंह की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ सरहिंद के इंचार्ज इंस्पैक्टर अमरबीर सिंह की पुलिस टीम ने सहारनपुर (यू.पी.) से संबंधित 3 मेडिकल नशा तस्कर और पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब से संबंधी 3 मेडिकल नशा तस्करों को काबू करके उनके पास से 1 लाख 4 हजार 460 नशीली गोलियां बरामद किया है। इसके साथ इंटरस्टेट नशा सप्लाई चेन को तोड़ा गया है।

डॉ. ग्रेवाल ने बताया कि सी.आई.ए सरहिंद की टीम ने थाना सरहिन्द में कथित आरोपी गुरमीत सिंह और सुरिन्दर उर्फ शिन्दर निवासी सरहिंद शहर को थाना सरहिंद एरिया से काबू कर कर उनके पास से 11460 नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपियों ने पुलिस रिमांड दौरान खुलासा किया कि वह यह नशीली गोलियां राज कुमार उर्फ राजू निवासी सरहिंद शहर से सहारनपुर (यू.पी.) से मंगवाते हैं। इस पर राज कुमार को मुकदमा में नामजद करके गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने आगे बताया की राज कुमार ने पूछताछ दौरान यह माना की वह नशीली गोलियां सहरानपुर (यू. पी) से शंमी अख्तर कुरेशी व मुजमिल नाम के नशा तस्करों से लेकर आता है, जिनको भी मुकदमें में नामजद करके सहानरपुर (यू.पी.) में सी.आई.ए की तरफ से रेड की गई और इन तीनों आरोपियो को काबू करके इनके कब्जे से गोलियां लोमोटिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,04,460 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं और 6 कथित आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह सारा ड्रग रैक्ट सहारनपुर (यू.पी.) से चल रहा था, जिस संबंधी जांच की जा रही है और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News