पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 11:47 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान की पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 नवम्बर की रात को गांव कक्का में गुरूद्वारा साहिब की गोलक चोरी करने वाले गिरोह के चार मैम्बरों को गिरफ्तार किया गया है जिस सबंधी आज ए.सी.पी. गुरदेव सिंह ने बताया कि थाना मेहरबान प्रभारी दविन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पिछले कई महीनों से इलाके में चोरी करने व लोगों को डरा-धमका कर उनके मोबाईल फोन लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गगनदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी धौला, जतिन्द्र सिंह सिद्धु पुत्र प्रीतम सिद्धु वासी जगीरपुर, गोरा बैंस जोज पुत्र रवि कुमार वासी धौला व जसवंत सिंह बूटा पुत्र जरनैल सिंह वासी मुंडीया कला ने बताया कि वह नशा करने के आदि हैं, जो अपने नशे की पूर्ति करने के लिए लूट करते थे। 20 नवम्बर को उन्होने ही गांव कक्का के गुरूद्वारा साहिब के ताले तोड़ कर वहां से गोयल चोरी की थी।
गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 मोबाईल फोन, दो मोटरसाईकल, गोलक 570 की नकदी व एक दात बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के दो साथी मनप्रीत सिंह बिल्ला व लवप्रीत सिंह लव पुतराण जगदेव सिंह जगा वासीयान अमरजीत कलोनी अभी तक फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है।