पुलिस व्यस्त चोर मस्त, घर से उडाया लाखों का कैश व ज्वैलरी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 10:48 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : शहर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना बस्ती जोधेवाल के अधीन आते इलाके sharman vaatika में चोरों ने एक घर को निशाना बना वहां से लाखों का माल उड़ा कर फरार हो गए हैं। घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। दरअसल कुछ चोर घर में घुसे और वहां से 15 लाख की नकदी, 20 लाख के गहने चोरी करके फरार हो गए हैं।