पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के चूरा पोस्त समेत 1 तस्कर किया काबू, 1 फरार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:40 PM (IST)

मोगा (आजाद) : नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत अजीतवाल पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के 68 किलो चूरा पोस्त समेत एक तस्कर को काबू किया है, जबकि उसका बेटा पुलिस के काबू नहीं आ सका। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक जे. ऐलनचेलियन ने बताया कि जब थाना अजीतवाल के प्रभारी गुरमेल सिंह तथा सहायक थानेदार सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी समेत देर रात गांव मटवानी के पास जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आई-20 कार समेत जगदेव सिंह निवासी गांव मटवानी को काबू किया तथा तलाशी लेने पर 68 किलो चूरा पोस्त डोडे बरामद किए गए, जबकि उसका बेटा तरनदीप सिंह तरना पुलिस के काबू नहीं आ सका।
इस संबंध में जानकारी देते थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि कथित आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। कथित आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उक्त चूरा पोस्त वह कहां से लेकर आए थे तथा कहां सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दूसरे कथित आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिसके काबू आने पर और भी नशा तस्करी के अहम सुराग मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here