आस्ट्रेलिया से इंडिया पहुंची महिला आ रही थी मोगा, रास्ते में ही पुलिस पकड़ कर ले गई अस्पताल
punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 04:14 PM (IST)

मोगा(विपन): एक ओर जहां पूरा देश प्रधानमंत्री के आदेशानुसार जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है और घरों में बंद है, वहीं कोरोना वायरस के फैल जाने के बावजूद भी विदेशों से लोगों का आना-जाना जारी है। विदेशों में गए पंजाबी भयानक बीमारी के फैल जाने के बाद भी वापस भारत आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जनता कर्फ्यू दौरान एक महिला आस्ट्रेलिया से मोगा आ रही थी, जिसका पता चलते ही पुलिस ने उसे घेर लिया। पंजाब आने पर पुलिस ने उक्त महिला को रास्ते में ही घेर कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया, जिन्होंने उसे चैकअप के लिए अस्पताल भेज दिया। आस्ट्रेलिया से आई महिला का कहना है कि उसका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। पुलिस ने उसे रोक कर जब मोगा के सिविल अस्पताल चैकअप के लिए भेजा तो उसने पुलिस को पूरा सहयोग दिया।
बता दें कि पंजाब पुलिस बहुत सख्ती से जनता कर्फ्यू दौरान शहरों की चैकिंग कर रही है। तकरीबन सारा देश ही अपने-अपने घरों में बंद है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन कर रहे हैं।