कर्फ्यू दौरान निष्काम सेवा कर रहे पुलिस कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 07:02 PM (IST)

अमृतसरः कोरोना वायरस ‘कोविड-19' के मद्देनजर राज्य में लगे कर्फ्यू दौरान गरीबों की सेवा कर रहे पुलिस कर्मचारियों को मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को मौजूदा संकट में अपनी ड्यूटी से कहीं ज्यादा और विलक्षण काम करने वाले पुलिस जवानों के लिए नया अवार्ड शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। 

दिनकर गुप्ता ने सेवा की भावना के साथ गरीब और भूखे लोगों को भोजन करवा रहे अमृतसर के कोट खालसा के इंस्पेक्टर एसएचओ संजीव कुमार को इस अवार्ड के लिए चुना है। पुलिस आयुक्त डॉ सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने मौजूदा लॉकडाउन दौरान राज्य में लोगों की सहायता के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से किये जा रहे विलक्षण कार्यों के लिए यह अवार्ड शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान लोगों, खासकर गरीब, बेसहारा, बेरोजगार और बेघर की सहायता के लिए मैदान में उतरे हुए हैं और यहां तक वह अपनी जेब में से भी खर्च कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News