पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, नकली करंसी व कार सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 12:41 PM (IST)

रायकोट : थाना सदर पुलिस ने 3 लोगों को नकली करंसी और कार सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस संबंधी थाना सदर रायकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. जगदीप सिंह संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के सिलसिले में नहर पुल जोहलां पर मौजूद थे। 

तभी किसी ने गुप्त सूचना दी कि सुखदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह, संदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह दोनों निवासी गांव ददाहुर और ऊकार सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी जोहलां यह तीनों मिलकर भारतीय करंसी के नकली नोट तैयार करके उसे असली बताकर आगे देते हैं। वह व्यक्ति अपनी कार पर सवार होकर नहर पटरी गांव कुतबा की ओर से जोहलां की तरफ आ रहे हैं। यदि अभी मौके पर नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्ति नकली नोटों की करंसी सहित गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उक्त व्यक्तियों को कार सहित गिरफ्तार करके उसके पास से 500 रुपए के 3 नकली नोट, एक प्रिंटर, 115 सफेद कागज बरामद किए है। थाना प्रमुख इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News