नशे के सौदागरों पर चला पुलिस का डंडा, करोड़ों की हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 04:28 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): थाना सदर गुरदासपुर की पुलिस ने चैकिंग दौरान तीन मोटरसाईकल सवारों को 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी गश्त के सम्बन्ध में नबीपुर से बबरी लिंक रोड पुली गंदा नाला में नाकाबंदी दौरान पुलिस ने कलदीप मसीह उर्फ गोरी निवासी बब्बरी, सन्दीप मसीह उर्फ काली निवासी लेहल थाना धारीवाल, रमन‌ मसीह निवासी बब्बरी थाना सदर गुरदासपुर को शक के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी07- एवाई-3102 सहित एकभारी मोमी लिफाफे सहित काबू किया। उपरांत मोमी लिफाफे में नशीला पदार्थ होने का शक होने पर उप पुलिस कप्तान सिटी गुरदासपुर सुखपाल सिंह की हिदायत और मौजूदगी में मोटरसाइकिल के बीच बैठे व्यक्ति सन्दीप मसीह के हाथ में पकड़े मोमी लिफाफे की चैकिंग की तो उस में से 1 किलों 40 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News