पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, दो नौजवान पिस्तौल सहित काबू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 10:41 PM (IST)

नकोदर (पाली) : पुलिस ने गश्त दौरान मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों को काबू कर उनके एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। डी.एस.पी. नकोदर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि सदर थाना मुखी पलविन्दर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे तो गांव मल्लिया कलां की तरफ से दो नौजवान बिना नम्बरी मोटरसाइकिल पर आते दिखे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। जब उनकी तलाशी ली तो उनसे उक्त सामान बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान रमनवीर सिंह उर्फ उरफ रमन पुत्र हरजिंद्र सिंह वासी मल्लिया खुर्द और सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र परगट सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी मीरपुर माड़ी नकोदर के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।