गुरदासपुर ग्रेनेड हमला : पुलिस के हाथ लगा बड़ा 'मोहरा', ISI नेटवर्क का पर्दाफाश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:17 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : गुरदासपुर ग्रेनेड हमले मामले में पंजाब पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने गुरदासपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस केस के एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहन सिंह, निवासी गांव रामूवाल, थाना भगता भाईका, जिला बठिंडा के रूप में हुई है।
इस गिरफ्तारी के साथ इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या 5 हो गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरफ्तारी जांच में एक बेहद अहम मोड़ है और इससे हमले के पीछे छिपे पूरे नेटवर्क को उजागर करने में मदद मिलेगी।

ISI गैंगस्टर से था सीधा संपर्क – चौंकाने वाला खुलासा

प्रारंभिक जांच में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक मोहन सिंह का सीधा संपर्क ISI से जुड़े गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी से था, जो विदेश में बैठकर पंजाब में दहशत फैलाने की साजिशें रच रहा था। मोहन सिंह ने उसके निर्देशों पर ही ग्रेनेड हमले को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसका उद्देश्य पंजाब में डर, आतंक और अस्थिरता फैलाना था।

पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस की बड़ी मुहिम जारी

पुलिस का कहना है कि इस गैंग का नेटवर्क कई राज्यों और सीमा पार तक फैला हुआ है। पूछताछ के दौरान मोहन सिंह से कई अहम सुराग मिले हैं, जिन पर पुलिस की टीमें तेजी से कार्रवाई कर रही हैं। सीमा पार से आतंकियों को फंडिंग, हथियार सप्लाई और स्थानीय मॉड्यूल के जरिए ताकत देने की कोशिशें जारी थीं, जिन्हें पंजाब पुलिस अब गहराई से खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News