रिश्वत मांगने वाला पुलिस अधिकारी कोर्ट में पेश, मिला इतने दिनों का रिमांड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 12:29 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब पुलिस अक्सर रिश्वत लेने को लेकर विवादों में रहती है। हर दिन ही पंजाब पुलिस के कई कर्मचारियों के रिश्वत लेने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो पुलिस की वर्दी को दागदार करती हैं। इसी तरह का मामला अमृतसर में लोपोके अधीन आते थाना बच्चीविंड से सामने आया जहां एक पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति से पैसे मांग रहा था, तो उन्होंने पुलिस अधिकारी का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया। अब वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने रिश्वत मांगने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी पुलिस अधिकारी को न्यायालय में पेश किया गया।
अमृतसर के लोपोके अधीन आते थाना बच्चीविंड के थाना प्रभारी भगवान सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी व्यक्ति के पास से मोटी रकम मांग रहा था और एक परिवार के बीच बैठ कर पुलिस अधिकारी ने दबाव पाकर 35 हजार रुपए मांगे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस पुलिस अधिकारी भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसे माननीय अदालत में पेश किया गया और माननीय अदालत ने भगवान सिंह को 15 तारीख तक का पुलिस रिमांड दिया।
माननीय अदालत से बाहर आते ही आरोपी पुलिस अधिकारी भगवान सिंह ने कहा कि उसके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है उसे एडिट किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के बीच बैठकर वह बात कर रहे हैं कि उस परिवार की महिला पंचायत मैंबर भी है और उनकी ओर से एक कार का सौदा किया जा रहा था। उसे जानबूझकर फंसाया गया है। वहीं इस मामले में लोपोके के इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद डी.एस.पी. अटारी ने आरोपी भगवान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे आज माननीय अदालत में पेश कर 15 तारीख तक रिमांड मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here