नशे के सौदागरों पर चला पुलिस का डंडा, महिला सहित 2 तस्कर हेरोइन सहित काबू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 05:05 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर में पुलिस ने गांव कुंडे और गांव गंधू किल्चा के एरिया में एक महिला सहित 2 कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि पकड़ी गई महिला का लड़का पुलिस को देखकर फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में जब थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि मनजीत पत्नी उडीक और उसका लड़का सैमुअल हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं तो इस समय अपने घर के बाहर गली में खड़े होकर हेरोइन बचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं तो पुलिस द्वारा तुरंत छापेमारी कर मनजीत पत्नी उड़ीक को काबू करके जब तलाशी ली गई तो उसे 20 ग्राम हरोइन बरामद हुई, जबकि उसका लड़का सेमुअल वहां से फरार हो गया।
वहीं एएसआई गुरचरण सिंह के नेतृत्व में जब थाना ममदोट की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा पुत्र बगीचा सिंह वासी गांव निहाला किलचा हेरोइन बेचने का धंधा करता है जो हेरोइन लेकर ममदोट की ओर आ रहा है तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत गांव गंधू किलचा के एरिया में नाकाबंदी करते हुए उसे मोटरसाइकिल पर आते काबू किया गया, जिससे तलाशी लेने पर 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर और थाना ममदोट में मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।