पुलिस कर्मी ने तोड़े डिवाइडर, दो कारों का नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:40 PM (IST)

जालंधर(वरुण): नंगलशामा चौक के पास शार्टकट के चक्कर में पुलिस कर्मी की कार दिल्ली के व्यापारी की कार से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस कर्मी व व्यापारी के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। मौके पर पहुंची थाना रामामंडी की पुलिस ने दोनों पक्षों का राजीनामा करवा दिया था। 

अमरजीत सिंह निवासी दिल्ली ने बताया कि वह किसी काम से जालंधर आया हुआ था। जैसे ही वह अपनी कार से नंगलशामा चौक के पास पहुंचा तो एक पुुिलस कर्मी की कार गलत तरीके से यू टर्न ले रही थी जिस कारण उसकी कार पुलिस कर्मी की कार से टकरा गई। उधर पुलिस कर्मी हरमिंदर पाल सिंह निवासी ढिल्लवां का कहना है कि दूसरी कार की स्पीड ज्यादा थी जिस कारण वह ब्रेक नहीं लगा सका। हादसे में कार सवारों का बचाव हो गया लेकिन दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

एक दूसरे की गलती निकालते हुए दोनों पक्षों में हंगामा भी हुआ। मौके पर पहुंची थाना रामामंडी की पुलिस ने दोनों चालकों का शांत करवाया जिसके बाद उनमें राजीनामा भी करवा दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News