गुरु-घरों में तैनात पुलिस कर्मियों से नाराज होकर बोले SGPC के अध्यक्ष धामी

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 11:18 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबों के आसपास तैनात पुलिस कर्मियों से नाराज होकर पंजाब सरकार को अपना काम करने की नसीहत दी। धामी ने कहा कि सरकार गुरुद्वारों से पुलिस को हटाए क्योंकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु-घरों का प्रबंधन करने के लिए सक्षम है।

श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे धामी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी गुरुघरों के आसपास वर्दीधारी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और गुरुघरों के अंदर बड़ी संख्या में बिना वर्दी के पुलिस बल तैनात है जोकि गुरुद्वारों में सरकार का सीधा दखल है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार सोची-समझी साजिश के तहत गुरुद्वारों और पूरे पंजाब में आतंक का माहौल बना रही है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि तख्त श्री दमदमा साहिब में बैसाखी के दिन हर तरफ पुलिस नजर आई।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी लंबे समय से होला-मोहल्ला सहित बड़े आयोजन करती आ रही है, लेकिन अब सरकार गुरुद्वारों के प्रबंधन में दखल देने की साजिश रच रही है। इस मौके हलके के शिरोमणि कमेटी सदस्य अमरजीत सिंह चावला और अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News