महानगर के होटल में पुलिस की Raid, अवैध हुक्के बरामद
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:33 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात रणजीत एवेन्यू मार्किट स्थित होटल ब्लैक टाईगर पर रेड करके अवैध हुक्के बरामद किए। थाना रणजीत एवेन्यू की एसएचओ मैडम अमनजोत कौर ने बताया कि उक्त कारवाई करते हुए उक्त होटल के मालिक नितिश के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त होटल में नाबालिग बच्चों व अन्य युवकों को अवैध तौर से हुक्के उपलब्ध करवाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान हुक्कों के पांच फलेवर बरामद किए है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।