पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर मारा छापा, हुए हैरान करने वाले खुलासे
punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 06:21 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ (जगदेव): मंडी गोबिंदगढ़ की पुलिस ने देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह गिरोह पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश से महिलाओं को लालच देकर अपने अड्डे पर बुलाता था और फिर देह व्यापार करवाया जाता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत सात महिला और 3 और नौजवानों को गिरफ़्तार किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.ऐस.पी. सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अजनाला में एक मकान में जसप्रीत सिंह निवासी राजपुरा जो कि अब वहां मकान ले कर रहता है और जिस्मफरोशी का धंधा करता है, इस समय उसके अड्डे पर महिलाऐं और नौजवान हैं।
पुलिस ने छापा मार कर इस अड्डे से अड्डा चला रहे जसप्रीत सिंह समेत सात महिलाऐं जोकि पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं साथ-साथ दो नौजवानों को गिरफ़्तार किया है। जसप्रीत के पास से 39 हज़ार 950 रुपए भी बरामद किए गए। सभी कथित मुलजिमों खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।