पुलिस ने ढाबे पर छापा मारकर इस काले धंधे का किया पर्दाफाश, ऐसे चलता था पूरा काम

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 12:04 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : पुलिस ने नैशनल हाईवे पर बनें ढाबे पर छापा मार हजारों लीटर चोरी का डीजल बरामद कर ढाबे के संचालक के विरुद्ध किया मुकद्दमा दर्ज जो कंपनी के वाहनों से तेल चोरी कर ग्राहकों को सस्ते दामों में बेच रहा था। सुचना के अनुसार स्थानीय पुलिस को गुप्त सुचनां मिली कि गोराया की तरफ जाने वाले नैशनल हाईवे पर बनें जय मां वैष्णो ढाबा का संचालक संतोष कुमार पैट्रोलियम कंपनी के वाहनों से डीजल व पैट्रोल बड़े सतर पर चोरी कर सस्ते दामों में ग्राहकों को बेच मोटा मुनाफा कमा रहा है। जिस पर पुलिस पार्टी ने आज प्रातः 11 बजे ढाबे पर छापा मार उसके पीछे बने कमरों में 7 ड्रम डीजल के भरे हुए पकड़े, जिनमें हजारों लीटर चोरी का तेल था। पुलिस ने ढाबा संचालक संतोष कुमार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

50 रुपए लीटर में चोरी का तेल खरीद 65 रुपए लीटर बेचता था ग्राहकों को
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ढाबे का संचालक संतोष कुमार मुल रूप से बिहार का रहने वाला है, जो पिछले 15 वर्षों से यहां आकर बस चुका है। पिछले दो साल से ढाबा खोल कर पैट्रोल-डीजल चोरी के धंधे में लगा हुआ था। संतोष कुमार ने भारत पैट्रोलियम व इंडियन पैट्रोलियम गाड़ियों के ड्राइवरों से सांठ-गांठ कर उनके वाहनों से 50 रुपए लीटर के हिसाब से पैट्रोल चोरी कर ग्राहकों को 65 रुपए लीटर के हिसाब से बेच देता था और खुद 15 रुपए लीटर मुनाफा कमा रहा था। सस्ता डीजल देख बड़ी कंपनियों के मालिक अपनी फैक्टरी के जेनरेटर व डीजल भठ्ठियां चलाने के लिए यहीं से डीजल बड़ी मात्रा में खरीद रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News