Patiala : नशे के सौदागरों पर पुलिस की Raid, इन गांवों में दी दबिश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 04:48 PM (IST)

पटियाला (कवलजीत) : पुलिस ने पटियाला के लंगरोडी और शेर माजरा गांव के बीच छापेमारी की नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पटियाला पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसको चलते पुलिस ने 2 गांवों में रेड की है। दरअसल एक महिला व व्यक्ति का नशा बेचने की वीडियो सामने आई थी जिसके बाद आज पुलिस ने गांव में छापेमारी की है। पुलिस ने एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया है। समाना के लंगरोई गांव की रहने वाली एक नशा तस्कर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जब पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर घर पर छापा मारा तो महिला मौके से फरार हो गई लेकिन एक महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मौके पर पुलिस ने कहा कि जिस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर पहले से ही ड्रग्स बेचने का मामला दर्ज है। महिला जब भी जमानत पर घर आती है तो ड्रग्स का कारोबार करना शुरू कर देती है। उन्होंने इसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि इस वीडियो को वायरल हुए 3 दिन हो गए। इस महिला को गिरफ्तार करने की योजना क्यों नहीं बनाई गई, छापेमारी से पहले महिला कैसे भाग निकली इन सवालों के जवाब पुलिस को देने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News