भारत-पाक सीमा से पकड़ी गई महिला को Police ने किया रिहा, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 02:37 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): 14 जून 2023 को फ़िरोज़पुर भारत पाक पकड़ी गई उज़्बेकिस्तान की महिला को आज रिहा करके जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी फिरोजपुर की ओर से सरकारी खर्चे पर उसके देश भेजा जा रहा है । यह जानकारी देते हुए आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी फिरोजपुर श्री वीर इंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस महिला का नाम टंगियारोवा ( tangiyarova) है।इस अवसर पर जिला कानूनी समय अथॉरिटी की सचिव मैडम एकता उप्पल ( चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ) और केंद्रीय जेल फिरोजपुर के सुपरडेंट भी मौजूद थे।
जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जब इस महिला को हिरासत में लिया गया तब इसके पास से एक पासपोर्ट उज़्बेकिस्तान और एक आईडेंटिटी कार्ड बरामद हुआ था और यह महिला भारत पाक सरहद पर सथित गांव गटी राजोके में घूम रही थी जिसे बीएसएफ द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था ।उन्हें उन्होंने बताया कि गंभीरता के साथ की गई जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि इस महिला के 3 बच्चे हैं जो बीमार है और उनमें से एक बच्चे की सर्जरी होनी थी और इसे पता चला था कि भारत में जाकर इसे काम मिल सकता है और वह पैसे कमा कर अपने बच्चे का इलाज करवा सकती है और फिर कुछ लोगों ने इसके कागजात रख लिए और इसे पाकिस्तान में जाकर काम करने के लिए गुमराह किया और उनके बहकावे में आकर यह उज्बेकिस्तान की महिला पाकिस्तान में घुसपैठ करने का प्रयास कर रही थी जिस को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर ने बताया कि इस महिला के हालातों को देखते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी फिरोजपुर ने उज्बेकिस्तान की सरकार के साथ संपर्क किया और इस महिला संबंधी जानकारी दी और उधर की सरकार द्वारा कागजात भेजने के बाद इसको वापस इसके घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद इसके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा रद्द कर दिया गया है, जिसे माननीय अदालत द्वारा भी रद्द करने की मंजूरी दे दी गई थी और आज इस औरत को रिहा करके इसके देश वापिस इसके देश भेज दिया जाएगा।