विवादित पोस्टर मामले में आरोपियों का बढ़ा पुलिस रिमांड, डेरा कमेटी ने तथ्यों पर जताया ऐतराज

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 12:23 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार): बेअदबी से जुड़े मामले से संबंधित पोस्टर मामले में नामजद किए गए दो अन्य आरोपी सुखजिन्दर सिंह और बलजीत सिंह को आज दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर फिर अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को और दो दिन रिमांड हासिल हो गया। अब दोनों आरोपियों को 4 जून को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

इस अवसर पर बचाव पक्ष के वकील विनोद मोगा ने बताया कि पुलिस द्वारा जो बाइक बरामद करने की बात आज अदालत में रखी थी वह पहले ही 33 नंबर FIR में मोगा पुलिस के कब्जे में है। एक बड़ा खुलासा करते हुए वकील ने बताया कि कल अदालत में सुखजिन्दर सिंह के लेखन सैंपल लेने की मांग रखी गई थी। उस समय जो पोस्टर अदालत में पुलिस द्वारा लाए गए वह जबरदस्ती पुलिस हिरासत में लिखवाए गए जिससे लिखाई की मिलावट एक जैसी हो सके लेकिन उनके द्वारा ऐतराज जताने और असली पोस्टर जिन पर CBI की मोहर लगी है पेश करने के लिए कहा गया। इसके बाद असली पोस्टर अदालत में पेश किए गए। इस तरह पुलिस हर बात में चालाकी बरत रही है।

वहीं डेरा सिरसा की 45 सदस्यीय कमेटी के मैंबर हरचरन सिंह ने कहा कि डेरा सिरसा के श्रद्धालुओं को नाजायज तौर पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिट दावा कर रही है कि नए तथ्य सामने आए हैं लेकिन यह पुरानी सिट की तरह ही तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है, जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं बल्कि CBI पहले ही इन सभी तथ्यों को झूठा साबित कर चुकी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News