लुधियाना के इन इलाकों को पुलिस ने घेरा, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 06:42 PM (IST)
लुधियाना (राज/गौतम): नशा तस्करों पर पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के इलाकों में 'कॉटन एंड सर्च ऑपरेशन' के तहत सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान की अगुवाई एडीजीपी अनीता पुंज के नेतृत्व में सीपी कुलदीप चाहल और आईपीएस, जॉइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा, एडीएसपी 1 रुपिंदर कौर सरां के अलावा अन्य कई एसीपी शामिल हुए। इस दौरान 445 पुलिस कर्मचारियों ने 25 नाके लगाकर चेकिंग की।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर नशा तस्करों के घर में रेड की गई। इन इलाकों में पीरू बांदा, घाटी मोहल्ला, सूरज नगर, सीआरपीएफ कॉलोनी, गांव राजापुर, जम्मू कॉलोनी, घोड़ा कॉलोनी, बिहारी कॉलोनी व गांव चौंता में नशा तस्करो व नशा सप्लाई करने वालों के खिलाफ चेकिंग की। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले, एक्साइज एक्ट के तहत एक मामला, गैंबलिंग एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया।
पुलिस ने इस दौरान 69.5 ग्राम हेरोइन, 15000 रुपए की ड्रग मनी, 10 पेटिया शराब, 1870 रुपए गैंबलिंग एक्ट के तहत बरामद किए। सर्च के दौरान पुलिस ने एक भगोड़े को भी काबू किया। वहीं 3 व्यक्तियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कारवाई की गई।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा वाहनों व संदिग्धों की तलाशी भी ली गई है। इसके साथ ही जेल से जमानत पर आए नशा तस्करों पर पुलिस ने खास नजर रखी। बता दें कि पंजाब भर में आज ऑप्रेशन CASO चलाया जा रहा है। इसके चलते नशा तस्करों के घरों और ठिकानों पर रेड कर उन्हें काबू किया जा रहा है। आपको ये भी बता दें कि पंजाब से नशे को खत्म करने को लेकर सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here