चिट्टा बेचने की वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई Police, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:43 PM (IST)

बठिंडा (विजय): शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल के चलते पुलिस हरकत में आई ओर चिट्टा बेचने वाले आरोपी को काबू किया।
जानकारी अनुसार बीड़ तालाब बस्ती में युवक चिट्टे की पुड़िया बनाकर बेच रहा था। युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बीड़ तालाब बस्ती में छापेमारी कर चिट्टे बेचने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिसकी पहचान बिंटा सिंह उर्फ बिंटी निवासी बस्ती नंबर दो बीड़ तालाब के तौर पर हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सदर बठिंडा में मामला दर्ज कर लिया है।