Punjab : नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला, थाना SHO सहित कई घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:13 PM (IST)
जलालाबाद : बीती रात थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए रात 12 बजे से ट्रैप लगाया हुआ था। जब आरोपियों को ट्रैप की भनक लगी तो इसके बाद थाना सदर जलालाबाद की महिला एसएचओ पुलिस पार्टी सहित आरोपी की तलाश में गांव ढंडी कदीम के एक घर की तलाशी लेने पहुंची। इस दौरान नशा तस्करों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में एसएचओ का हाथ टूट गया और उनके गनमैन के सिर पर भी चोट लगने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद के थाना सदर में तैनात एसएचओ मैडम अमरजीत कौर और उनके गनमैनों पर गांव ढंडी कदीम में हमला किया गया। इस हमले को नशा तस्करों द्वारा अंजाम दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद कर 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सदर जलालाबाद में मामला दर्ज कर लिया है। हमले में शामिल एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना सदर जलालाबाद की महिला एसएचओ को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने गांव ढंडी कदीम में रात 12 बजे के करीब ट्रैप लगाया, लेकिन इसकी भनक नशा तस्करों को लग गई और उन्होंने ड्रोन मंगाना रद्द कर दिया। इसके बाद पुलिस को यह सूचना भी मिली कि इस गांव में एनडीपीएस का भगौड़ा अमनदीप सिंह अमना किसी घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने गांव की तलाशी लेनी चाही तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस के एक जवान का मोबाइल छीन लिया गया। एसएचओ सदर को सिर और हाथ में चोटें आईं। इसी दौरान एक गनमैन की वर्दी भी फाड़ दी गई और उसका सिर भी फोड़ दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।