लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते पुलिस सख़्त, काटे गए चालान

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 03:04 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जगदेव): पंजाब सरकार की तरफ से शनिवार और रविवार को लगाऐ गए लॉकडाउन दौरान आज तीसरे हफ़्ते के रविवार को पुलिस प्रशासन सख़्त देखा गया। पुलिस आधिकारियों की तरफ से आने -जाने वाले वाहनों की सख़्त चेकिंग की गई और वाहनों के ई -पास भी देखे गए, जिन के पास ई -पास नहीं थे या गाड़ी में निर्धारित सवारियों या व्यक्ति अधिक थे, उनके चलान भी किये गए।

पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हफ्ते के आखिरी दिनों मतलब कि शनिवार और रविवार को लाकडाऊन लागू करन का फ़ैसला किया गया है। कैप्टन सरकार की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि यदि पंजाब में कोरोना कारण हालात बिगड़ते हैं तो फिर से पहले की तरह लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News