पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, महिला सहित 2 को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 02:39 PM (IST)

जालंधर (रमन): थाना रामामंडी की पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करों को महिला समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए है।
थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि नशे खिलाफ चलाई मुहिम के तहत एएसआई जितेंद्र कुमार पुलिस पार्टी के साथ भीम नगर काजी मंडी चौंक की तरह मौजूद थे। इस दौरान एक औरत जिसके हाथ में काले रंग का प्लास्टिक का लिफाफा पकड़ा हुआ था जिसे शक के आधार पर रोका। पुलिस पार्टी ने औरत के हाथ में पकड़े हुए लिफाफे संबंधी पूछा तो वह आनाकानी करने लगी और बार-बार अपने बयान बदलने लगी। पुलिस ने शक के आधार पर थाने में सूचना दी जहां से सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार महिला साथी कर्मचारियों के साथ पहुंचे और पूछताछ की तो औरत ने अपना नाम सनम पत्नी लेट कालू राम निवासी भीम नगर काजी मंडी बताया।
महिला पुलिस अमनदीप कौर ने जब महिला की तलाशी ली तो उसके हाथ में पकड़े हुए लिफाफे से 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने महिला को मौके से गिरफ्तार कर उस पर एनडीपीसी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला को अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड हासिल किया है तांकि इसके और साथियों के बारे में पता चलाया जा सके कि वह गांजा कहां से लेकर आती है। पुलिस ने बताया कि गांजा बेचने वाले इसके साथी को नामजद किया गया है जिसको गिरफ्तार करना बाकी है जिसके बाद और खुलासे होने की संभावना है।
थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि नंगलशामा चौंकी के इंचार्ज एएसआई मदन सिंह पुलिस पार्टी के साथ न्यू दशमेश नगर मोड के नजदीक मौजूद थे। इस दौरान नौजवान रोहित कुमार उर्फ गोलू उर्फ गोरा पुत्र हरजिंदर निवासी गुरु नानक पुरा वेस्ट जालंधर जो पैदल नंगलशामा चौंक की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया और पीछे मुड़ने लगा। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उसका पीछा कर काबू कर लिया तलाशी दौरान उसकी जेब से 10 ग्राम हेरोइन नुमा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

ये हैं भारत के ऐसे शिव मंदिर जिनको दर्शन करने से मिलता है जन्मों-जन्मों का वरदान

UP MLC Election: यूपी में एमएलसी उपचुनाव में 11 बजे तक पड़े 287 वोट, कई दिग्गजों ने की वोटिंग