Punjab : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 06:44 PM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना कुलगड़ी की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के अधार पर छापेमारी करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। उक्त मामले पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज किया है। 

थाना कुलगड़ी के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र अमरजीत सिंह उर्फ अजीत सिंह वासी बस्ती बाबा जीवन सिंह अवैध शराब बेचने का काम करता है और आज भी गांव मल्लवाल पुल मोंगा रोड फिरोजपुर के नीचे बैठा अवैध राब बेेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है, यदि छापेमारी की जाए तो उसे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 बोतलें अवैध शराब बरामद की है। मामलें की जांच कर रहे बलदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में निर्मल सिंह पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News