कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस गैंगस्टर को लिया रिमांड पर

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 08:49 PM (IST)

जालंधर (पाली): कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जांच कर रही देहाती पुलिस संगरूर जेल में बंद गैंगस्टर फतेह को लाई है। फतेह को नकोदर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड दिया है। पुलिस मान कर चल रही है कि हत्याकांड के पीछे फतेह के गुर्गों का हाथ हो सकता है। वीरवार को जब फतेह से पूछताछ की जा रही थी तो पुलिस के आलाधिकारी नकोदर थाना में मौजूद थे। एस.एस.पी. देहात ने थाने के गेट बंद करवाकर फतेह से पूछताछ की।

एस.एस.पी. देहाती का कहना है कि हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस जानना चाह रही है कि यह हत्या किसके ईशारे पर हुई। इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर कौशिक चौधरी का भी नाम आ रहा है। उसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नकोदर से पुलिस तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है जहां से कौशिक चौधरी को लाकर नकोदर की अदालत में पेश किया जाएगा और उसका रिमांड लिया जाएगा।

हत्याकांड के बाद से संदीप के परिवार वाले और फैंस बेहद निराश हैं। इसीके चलते उन्होंने अभी तक संदीप का अंतिम संस्कार नहीं किया है। उनका कहना है कि जब तब स्विफ्ट कार में आए आरोपी और हत्या करवाने वाला पकड़ा नहीं जाता तब तक संदीप का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

दो ग्रुप ले चुके है हत्याकांड की जिम्मेदारी
संदीप के कत्ल की अभी तक दो ग्रुप जिम्मेदारी ले चुके हैं। दविंदर बबीहा गैंगस्टर ग्रुप की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली गई थी। इनके साथ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लारैंस बिश्नोई को भी धमकी दी गई है। फेसबुक आई.डी. पर लिखा गया था कि संदीप खिलाडिय़ों को जबरदस्ती टीके लगवाकर खेलने के लिए मजबूर करता था। उसको समझाया गया था लेकिन वह नहीं माना।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News