लोगों तक अच्छे कार्यों की जानकारी पहुंचाने के लिए पुलिस अब अपनाएगी यह रास्ता

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 03:46 PM (IST)

लुधियाना : अब पुलिस सोशल नैटवर्किंग को पंजाब की जनता को जागरूक करने के लिए इस्तेमाल करेगी, क्योंकि पुलिस मानती है कि सोशल नैटवर्किंग के जरिए लोगों तक कई झूठी सूचनाएं पहुंच जाती हैं। उन्हें कई बार सच नहीं पता नहीं चलता, इसलिए अब पुलिस की तरफ से ब्रॉडकास्ट ग्रुप तैयार कर उसके जरिए अच्छे कामों के मैसेज लोगों तक पहुंचाकर जागरूक करेगी। लुधियाना पुलिस ने अलग-अलग ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर इसकी शुरूआत कर दी गई है।

दरअसल, पंजाब पुलिस ने सोशल नैटवर्किंग साइटों पर चल रही झूठी अफवाहों से निपटने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं जिनमें सोशल नैटवर्क के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस के अच्छे कार्यों के बारे में जानकारी फैलाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने राज्यभर के 300 थानों के एस.एच.ओ. को मोबाइल नंबर मुहैया कराए हैं और उनसे अपने-अपने इलाकों के 250 से ज्यादा लोगों का एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर उसमें पुलिस के अच्छे कामों और तथ्यों को सार्वजनिक करने को कहा है ताकि यह लोगों तक पहुंच सके।

कम से कम 75 हजार लोगों तक पहुंचेगी एक पोस्ट

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पुलिस स्थिति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। क्योंकि, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर झूठी अफवाहें बहुत तेजी से फैलती हैं। सोशल नेटवर्किंग से अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। लोगों को जानकारी देने के लिए वे अपने फेसबुक और ट्विटर अकाऊंट को अपडेट करते रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News