घर के बाहर खड़ी कार को पुलिसकर्मी ने की चुराने की कोशिश, लोगों ने मौके पर दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 08:21 PM (IST)

पटियाला : जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा कार चोरी करने की अनोखी घटना सामने आई है। मिली खबर के अनुसार गत रात्रि पटियाला में फाटक नजदीक लहल कालोनी में एक व्यक्ति कार का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था। जब कार मालिक ने सीसीटीवी में देखा तो उसने घर की छत से आवाज लगाकर पूछा। इस पर कार का दरवाजा खोल रहे व्यक्ति ने कहा कि सीनियर पुलिस अफसरों ने कार लेने के लिए भेजा है इसलिए वह आया है। यह सब सुन कर व्यक्ति हैरान रह गया और आस पास वालों को फोन करके उसने मदद के लिए बुलाया।
इसके बाद लोगों ने व्यक्ति पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली सब हैरान रह गया क्योंकि उसके पास पंजाब पुलिस की आईडी निकली। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। इसी बीच थाने पहुंचे परिवार ने बताया कि पुलिस कर्मी अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बाद से ही डिप्रेशन का शिकार है और उसका इलाज कई डाक्टरों के पास चल रहा है। थाना सिविल लाइन के एसएचओ ने बताया कि जांच करने के बाद पता चला कि वह पुलिस विभाग का ही कर्मी है और इस समय डिप्रेशन का शिकार है। एसएचओ ने बताया कि पत्नी के साथ विवाद के बाद से ही वह डिप्रेशन में है। पुलिस ने बिना केस दर्ज किए उसे छोड़ दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here