कांग्रेस के सियासी माफिया ने व्यापारियों से व्यापार छीने: खैहरा
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 07:02 PM (IST)

बठिंडा(विजय): बठिंडा लोकसभा हलका से पंजाब जम्हूरी गठबंधन के उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा ने विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जनसभाओं को संबोधिन करते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने लोगों के साथ किए गए वायदों को पूरा करने के बजाए अपनी जेबें भरनी शुरू कर दी है। प्रदेश के अधिकांश व्यापारियों से कांग्रेस के सियासी माफिया से व्यापार छीन लिए हैं व खुद उन व्यापारों पर कब्जे कर लिए हैं।
खैहरा ने कहा कि किसानों को सीधी नकद सबसिडी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब को बर्बाद करने में कांग्रेस ने अकालियों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की खुशहाली के लिए बादलों व कैप्टन को हराना बेहद जरूरी है क्योंकि अंदरखाते ये दोनों आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पंजाब जम्हूरी गठजोड़ का साथ दें ताकि पंजाब को तरक्की के रास्ते पर अग्रसर किया जा सके व लोगों को उनके हक मिल सकें।