पोस्ट ग्रैजुएट कौंसलिंग, अब अलाट सीटें छोडऩे वाले विद्यार्थियों को होगा जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 05:51 PM (IST)

फरीदकोट(जगदीश): बाबा फरीद मैडीकल यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज ने एम.डी.एस. और एम.डी. आदि पोस्ट ग्रैजुएट विषयों की कौंसलिंग में शामिल होने वाले विद्याॢथयों को नोटिस जारी करके चेतावनी दी है कि यदि विद्यार्थी सीट अलाट होने के बाद उपस्थित नहीं होता या सीट छोड़ कर जाता है तो उससे यूनिवर्सिटी जुर्माना वसूलने की हकदार होगी और उसे 25 हजार से 2 लाख रुपए तक जुर्माना लग सकता है। 

गौर हो कि कोरोना वायरस के कारण यूनिवर्सिटी ऑनलाइन कौंसलिंग कर रही है और एन.आर.आई. कोटे के लिए अभी तक कोई विद्यार्थी कौंसलिंग में शामिल नहीं हुआ है। पोस्ट ग्रैजुएट विषयों की पंजाब में 621 सीटें हैं और ये सीटें पंजाब के 19 कालेजों को दी गई हैं। पिछले समय के दौरान विद्यार्थी कौंसलिंग में सीटें अलाट करवाने के बाद उपस्थित नहीं हुए थे, जिससे कालेजों की कीमती सीटें खाली रह गई थीं। एम.डी.एस. विषय के लिए पंजाब में इस समय 70 लाख रुपए फीस तय की गई है, जबकि एम.डी. विषय के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए फीस तय की गई है और फुटकल खर्चे अलग हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News