गंगा सागर की फोटो वाली टिकट कुआलालम्पुर में जारी
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 11:06 AM (IST)

अमृतसर (कक्कड़): गुरु गोबिंद सिंह जी से उनके मुस्लिम श्रद्धालु रायकलां को बख्शीश में मिले गंगा सागर की रंगदार तस्वीर वाली डाक टिकट गत दिवस मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में जारी की गई। यह टिकट प्रीतम सिंह रंधावा द्वारा कुआलालम्पुर के गुरुद्वारा साहिब सैटुल में रायकलां के 9वें वंशज राय अजीज उल्ला खां (पूर्व एम.पी. पाकिस्तान) की मौजूदगी में जारी की गई जहां 5 से 8 जनवरी तक गंगा सागर के दर्शन करवाए जाएंगे।
वर्णनीय है कि रायकलां का नाम गुरु गोबिन्द सिंह जी के मुस्लिम श्रद्धालुओं की प्रथम पंक्ति में सम्मान सहित दर्ज है। रायकलां की सेवा भावना से खुश होकर गुरु साहिब ने उनको गंगा सागर, लकड़ी की रहेल (पोथी खोलकर रखने वाला लकड़ी का स्टैंड) और एक खड्ग बख्शीश की थी। लकड़ी की रहेल जिसकी हालत काफी खस्ता थी, देश की बंटवारे के दौरान लुप्त हो गई और गुरु साहिब द्वारा मिली तलवार इस परिवार की मार्फत इंगलैंड की महारानी के पास भेज दी गई, जबकि गंगा सागर आज भी राय अजीज उल्ला खान के
पास सुरक्षित है।