शहर में कल इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 03:45 PM (IST)

नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ के अतिरिक्त सहायक इंजीनियर कुलविंदर सिंह ने जारी एक बयान में बताया कि बिजली लाइनों की जरूरी मुरम्मत किए जाने के कारण हासिल हुए परमिट के तहत भट्टों और झांडियां फीडरों से जुड़े विभिन्न गांवों की बिजली सप्लाई 10 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे सायं 4 बजे तक प्रभावित रहेगी। 

उन्होंने बताया कि भट्टों फीडर के अंतर्गत पड़ते सरथली, भोगीपुर, भट्टों, बैंस, अड्डा बैंस, तख्तगढ़, ढाहां, घड़ीसपुर, औलखां, असालतपुर और लैहरड़ियां आदि गांवों जबकि झांडियां फीडर के अधीन पड़ते नोधेमाजरा, धमाना, गोलूमाजरा, जटवाहड़, झांडियां और बालेवाल आदि गांवों की घरेलू बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। चलते कार्य के दौरान बिजली सप्लाई बंद रहने का समय कम या अधिक भी हो सकता है जिस लिए उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News