पंजाब के इस जिले में लगेगा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 06:03 PM (IST)
फरीदकोट : फरीदकोट के लोगों को लिए बेहद अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर दिन शनिवार को फरीदकोट में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर अतिरिक्त सुपरिटेंडिंग इंजीनियर हरिंदर सिंह चाहल पी.एस.पी.सी.एल. डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजन फरीदकोट द्वारा बताया गया है कि 26 अक्टूबर दिन शनिवार को 132 केवी सब स्टेशन सादिक रोड फरीदकोट में 11 केवी बस बार नंबर: -1 की आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 132 केवी सब स्टेशन फरीदकोट से चलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक बंद रहेगी।
इसके साथ फिरोजपुर रोड, पुरी कॉलोनी, भान सिंह कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, लाइन बाजार, आदर्श नगर, सिविल अस्पताल फरीदकोट, ज्ञानी जैल सिंह एवेन्यू, मोहल्ला माहीखाना, मेन बाजार, मोहल्ला सेठियां, बाबा फरीद एरिया, अंबेडकर नगर, कमियाना गेट, पुराना कैंट रोड, दसमेस नगर, सारा सादिक रोड और प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज फरीदकोट आदि क्षेत्र बंद रहेंगे। इसी तरह 220 केवी सब-स्टेशन सादिक से 66 केवी गोलेवाला-पक्खी कलां लाइनों की 26 अक्टूबर को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस कारण 66 केवी सब-स्टेशन गोलेवाला और 66 केवी सब-स्टेशन पक्खी कलां से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर शहरी/घरेलू और कृषि फीडर सुबह 09:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here