Punjab में कल कई इलाकों में लगेगा लंबा Power Cut, जानें Timing
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:47 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में कल कई इलाकों में बिजली बंद रहने की सूचना मिली है। एस.डी.ओ. पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के हवाले से जारी जानकारी के अनुसार, 11 के.वी. बड़वा और 11 के.वी. असमानपुर फीडर से जुड़े विभिन्न गांवों में बिजली बंद रखे जाने संबंधी शेड्यूल जारी किया गया है।
इस संबंध में विभाग के जे.ई. ने जारी एक बयान में बताया कि बिजली लाइनों की जरूरी मुरम्मत किए जाने के चलते 11 के.वी. बड़वा फीडर से जुड़े शाहपुर बेला, मूसापुर, बड़वा, कुंभेवाल, लालपुर, मीरपुर, खेड़ी, सस्कौर, भटौली, बस्सी, रौली, मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल असमानपुर, सरकारी कॉलेज गुरु का खूह मुन्ने और चैहिड़मजारा आदि गांवों की बिजली सप्लाई 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इसी प्रकार मेंटीनैंस शेड्यूल के अनुसार पावरकॉम अधिकारियों द्वारा जारी एक अलग बयान के माध्यम से बताया गया है कि बिजली लाइनों की जरूरी मुरम्मत किए जाने के चलते हासिल हुए परमिट के तहत 11 के.वी. असमानपुर फीडर से जुड़े जट्टपुर, गुरसेमाजरा, रायपुर, आजमपुर, संदोआ, कोलापुर, जस्सेमाजरा, मुन्ने, असमानपुर, कांगड़, बरारी, आदि दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इसके अलावा गुरदासपुर के बहरामपुर में सब डिवीजन बहरामपुर इंजी. राजकुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर को आवश्यक मुरम्मत के चलते 66 के.वी. सब स्टेशन गाहलड़ी से चलने वाले 11 के.वी. मियानी यू.पी.एस. और 11 के.वी. ठठ्ठी यू.पी.एस. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, जिसके कारण 66 के.वी. सब स्टेशन गाहलड़ी, 11 के.वी. म्यानी यू.पी.एस. और 11 के.वी. ठठ्ठी यू.पी.एस. से चलने वाले सभी गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here