महानगर में आज Power Cut, जानें कौन-से इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:13 AM (IST)
जालंधर : अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. वरियाम नगर, मोता सिंह नगर फीडरों की बिजली सप्लाई 7 दिम्सबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इससे अर्बन एस्टेट फेस-2 मार्कीट, पैट्रोल पंप मार्कीट, ज्योति नगर, वरियाम नगर, मोता सिंह नगर, बस स्टैंड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here